ढाई साल के बच्चे को कुएं में फेंका
जानकारी के अनुसार मामला शहडोल जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम गोलद्दा के बंजर टोला का है। वहीं आरोपी की पहचान गुलाब सिंह के रूप में हुई है। जो गोंड़ ग्राम गोलद्दा के बंजर टोला में रहता है। 31 दिसंबर को उसकी किसी बात पर अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद नाराज पत्नी नीतू सिंह अगली सुबह 1 जनवरी के तड़के 5 बजे अपनी बहन के घर ग्राम कपिलधार चली गई।
इसी बीच सुबह 10 बजे आरोपी गुलाब की मां गोवंती बाई गुलाब के ढाई वर्षीय बेटे और अपने पोते को गोद मे लेकर खाना खिला रही थी। तभी आरोपी पिता अंदर से लोहे की रॉड लेकर आया और बच्चे को मारने का प्रयास करने लगा। किसी तरह दादी ने बच्चे को बचाया। लेकिन वो बुजुर्ग हाथ कब तक उस बच्चे को बचा पाते। आखिरकार आरोपी पिता अपनी माँ के हाथ से बच्चे को छीने में कामयाब हो गया, और उसे कुए में फेंक दिया। जिसके चलते उस मासूम की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद वो हत्यार बाप फरार हो गया।
मामले की जानकरी लगते ही धनपुरी पुलिस मौके पर पहुचीं। जिसके बाद बच्चे का शव कुए से निकलवाया गया और शव का पोस्टर्माटम करा परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं हत्यारे पिता के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उस अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पौड़ी से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े: MP: नाबालिग से छेड़छाड़ , भिड़ ने आरपी के घर करी तोड़-फोड़, कार में लगाई आग
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…