होम / मध्य प्रदेश के मेले में भीषण अग्निकांड, लगभग एक दर्जन दुकाने जलकर खाक

मध्य प्रदेश के मेले में भीषण अग्निकांड, लगभग एक दर्जन दुकाने जलकर खाक

• LAST UPDATED : January 30, 2023

ग्वालियर। Fierce fire in the fair of Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश का ग्वालियर व्यापार मेला अपने आप में विशेष महत्व रखता है। यह एक ऐसा मेला है, जो देश भर में काफी प्रसिद्ध है। लेकिन आज सुबह इस मेले में कई दुकानों को भीषण आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

जिसके बाद वह सुंदर सजी हुई दुकानें देखते ही देखते राख में तब्दील हो गई।

मेले में लगी भीषण आग

देश के प्रमुख बड़े मेलों में शुमार ग्वालियर व्यापार मेला में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से उसकी लपटों ने हैंडलूम की अनेक दुकानों और गोदामों को राख में बदल दिया। वहीं अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

डेढ़ करोड़ रुपए के नुकसान का है अनुमान

अभी तक आग से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के नुकसान होने का आशंका जताई जा रही है। आग की खबर लगते ही ददुकानदारों ने पहले खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती  गई। इस बीच फायरब्रिगेड की गाड़ियां भी वहां पहुंच गईं।

आग लगने की शुरुआत स्टॉल 5 और 6 से हुई

मेले में मौजूद लोगों के अनुसार आग लगने की शुरूआत 5 और 6 छतरी से हुई, क्योंकि लोगों ने धुआं वहीं से उठते हुए देखा था। जिसको देखकर दुकानदार आग की तरफ भागे। लेकिन तब तक धुआं आग की तेज लपटों में बदल चुका था। लोगों ने इकट्ठा होकर आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग आगे ही बढ़ती जा रही था।

यह भी पढ़ें : हफ्ता नहीं देने पर काटी थी व्यापारी की उंगलीयां, फिर अपराधी के घर बरसा प्रशासन का बुलडोजर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube