होम / इंदौर में दो जगह लगी भिषण आग! “होटल में फंसे थे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला”

इंदौर में दो जगह लगी भिषण आग! “होटल में फंसे थे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला”

• LAST UPDATED : March 29, 2023

Fire Accident Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। जहां इंदौर में दो जगह भिष्ण आग लग गई है। बाणगंगा क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी। वहीं दूसरी घटना राऊ स्थित पांच मंजिला होटल में आग लगी है।

  • इंदौर में दो जगह लगी भीषण आग
  • इंदौर के बायपास श्थित पपिया ट्री होटल में लवी भीषण आग
  • दूसरी ओर सावेर रॉड श्थित फेक्ट्री में लवी भीषण आग
  • प्लास्टिक की फेक्ट्री में लगी भीषण आग
  • दोनों ही जगह संभवतः शॉर्ट शर्किट से लगी आग

होटल में गेस्ट सहित कुल 46 लोग थे। जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। दोनों जगह फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा आग का धुआं

बाणगंगा थाना क्षेत्र की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दूसरी फैक्ट्रियां भी चपेट में आईं। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। कई टैंकर पानी लगने के बाद भी अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। यहां लगी आग का धुआं कई किलोमीटर दूर तक देखा गया।

दोनों ही जगह संभवतः शॉर्ट शर्किट से लगी आग

फैक्ट्री संचालक ने बताया कि आग कैसे लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि दोनों ही जगह आग शॉर्ट शर्किट से लगी है।

ये भी पढ़ें :- “कांग्रेस के जेल भरो आंदोलन में पीएम की फोटो पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल”, दो कांग्रेसी गिरफ्तार!

Tags: