होम / भोपाल में एमप्री के पास लगी आग, बुझाने में लगा करीब 2 घंटे का समय

भोपाल में एमप्री के पास लगी आग, बुझाने में लगा करीब 2 घंटे का समय

• LAST UPDATED : April 14, 2023

बता दें कि भोपाल के सीएसआईआर-एमप्री (एडवांस मटेरियल एंड प्रोसेस रिचर्स इंस्ट्यिूट) आज भीषण आग लगी है। इस घटना में सबसे पहले रुई के गद्दों की दुकान में आग लगी थी। जिसके बाद धीरे-धीरे आग बढ़ता चली गया। इस आग के लपटे में कुछ झुग्गियों और मूर्तियों के पंडाल जलकर राख हो गए है। मामले की जांच की जा रही है।

  • सिलेंडर ब्लास्ट होने से हुई घटना
  • आग बुझाने में लगा 2 घंटे का समय

सिलेंडर ब्लास्ट होने से हुई घटना

मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सिलेंडर के ब्लास्ट होने से हुई है। इस घटना में बड़ी संख्या में देवी-देवताओं की मूर्तियां जलने की ख़बर है। घटना को सामने से देखने वाले वयक्ति ने बताया कि इस घटना में लगभग15 झुग्गियों में आग लग गई है। वहीं, आग फैलने का मुख्य कारण रुई के गद्दे, लकड़ियां, प्लास्टिक और पन्नी बताया जा रहा है।

आग बुझाने में लगा 2 घंटे का समय

मिली जानकारी के अनुसार लगे आग पर काबू पाने पर करीब 2 घंटे का समय लगा है। साथ ही साथ इस घटना में कई अलग-अलग जगहों से दमकलें पहुंची है। दमकलकर्मी ने बताया कि झुग्गियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। वहीं पंडाल भी आग लगने से पूरी तरीके से जल गया है। अंदर से धमाकों की आवाजें आ रही हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि झुग्गियों में गैस सिलेंडर रखे थे। जिसके कारण तीन से चार बार धमाके हुआ हैं।

ये भी पढ़े- अंबेडकर जयंती के मौके पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 15 कैदी को मिली रिहाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT