होम / जबलपुर में एक निजी अस्पताल में लगी आग, 10 लोग जिंदा जले

जबलपुर में एक निजी अस्पताल में लगी आग, 10 लोग जिंदा जले

• LAST UPDATED : August 1, 2022

इंडिया न्यूज, Jabalpur (Madhya Pradesh) : मध्यप्रदेश के जबलपुर में चंडाल भाटा क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। वह यह है कि यहाँ एक निजी अस्पताल में आग लग गयी। इस आगजनी की घटना में 10 लोग जिन्दा जल गए। आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग अस्पताल के एंट्रेस पर लगी, इस कारण लोग बाहर नहीं निकल सके। दूसरी मंजिल पर अधिक लोगों की मौत हुई है। प्रारंभिक तौर पर आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

आग लगते ही अस्पताल में शुरू हुई चीख-पुकार

फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। जबलपुर के कलेक्टर इलैया राजा ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। साथ ही उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं। जानकारी के अनुसार जैसे ही अस्पताल में आग लगी तो अस्पताल में चीख-पुकार शुरू हो गई।

13 से अधिक मरीज गंभीर रूप से झुलसे

अस्पताल में आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। एकपल तो किसी को मालूम ही नहीं हो सका कि आखिर क्या हो गया है। बताया गया है कि जहां 10 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 13 से अधिक मरीज गंभीर रूप से झुलसे हैं।

मामले को लेकर जांच कमेटी गठित की जाएगी : कलेक्टर इलैया राजा

घटनास्थल पर मौजूद कलेक्टर इलैया राजा ने बताया कि 10 लोगों की मौत हो चुकी है और यह संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। फिलहाल आग कैसे लगी, इस मामले को लेकर जांच कमेटी गठित की जाएगी।

ये भी पढ़े : मध्य भारत का स्टार्टअप, चाक लर्न – शिक्षा को हाइब्रिड मोड पर ले जाना

ये भी पढ़े : एमपी में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 34 फीसदी महंगाई भत्ता : सीएम

ये भी पढ़े : रेल मंत्री ने रीवा और उदयपुर के बीच विशेष सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन का किया शुभारंभ

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox