इंडिया न्यूज़, आगरा:
Fire in Agra Hospital आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में अचानक आग(fire broke out in Sarojini Naidu Medical College) लगने से हड़कंप मच गया। घटना आज दोपहर की है, जब आठ मंजिला इमारत के भूतल पर पड़े सामान में आग लग गई। धुंआ जब ऊपर की मंजिलों में पहुंचा तो मरीजों को सांस लेने में तक्लीफ होने लगी। इसके बाद आग फैलते ही मरीजों को बाहर निकालने के लिए अस्पताल प्रशासन और तीमारदार स्ट्रैचर न मिलने के कारण अपने मरीजों को गोद में उठाकर भागते दिखाई दिए। बता दें कि आठवीं मंजिल पर 200 मरीज दाखिल थे। इनमें से करीब 35 मरीज गंभीर अवस्था में थे।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। वहीं हादसा की खबर मिलते ही एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग के अनुसार सर्जिकल ब्लॉक के बेसमेंट में पड़े सामान में आग लगी है। डक्ट के माध्यम से धुंआ ऊपरी मंजिल तक पहुंचा है। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है। इस दौरान कोई भी मरीज हताहत नहीं हुआ है। लेकिन मामले की जांच के आदेश जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने दे दिए हैं।
मरीजों को अन्य जगह शिफ्ट करने का कार्य जारी
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर प्रशांत गुप्ता का कहना है कि अभी मरीजों को एमसीएच में शिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन सब कुछ सामान्य होने के बाद इन्हें फिर से इसी अस्पताल में दाखिल कर दिया जाएगा। उन्होंने ने कहा है कि मरीजों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। बहरहाल मरीजों का सामान अभी वार्ड में मौजूद है उसे भी बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…