होम / Fire in Wheat Crop दमकल पहुंचने तक विधायक ने संभाला मोर्चा

Fire in Wheat Crop दमकल पहुंचने तक विधायक ने संभाला मोर्चा

• LAST UPDATED : March 30, 2022

Fire in Wheat Crop

इंडिया न्यूज़, सिवनी :

Fire in Wheat Crop मध्य प्रदेश(Fire in Wheat Crop in Seoni, Madhya Pradesh) के सिवनी में नेशनल हाईवे स्थित खेतों में आज अचानक आग लग गई। यह देख वहां से गुजर रहे सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन(Seoni MLA Dinesh Rai Munmun)ने काफिला रुकवाया और किसान के साथ गेहूं के खेत में लगी आग को बुझाने में जुट गए। इस दौरान विधायक ने दमकल विभाग को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया।

Read More:Field Fire in Tikamgarh किसान की पूरी फसल जलकर हुई तबाह

फायर बिग्रेड आने तक डटे रहे विधायक

एमएलए दिनेश राय तब तक खेत में ही डटे रहे जब तक दमकल विभाग घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। इस दौरान विधायक भी किसान के साथ हाथों में झाड़ लेकर आग को आगे फैलने से रोकते दिखाई दिए। इसके कुछ ही देर बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। फायर फाइटर्स ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

Read More: Fire in the forests of Betul प्रशासन की नींद तब खुली जब सड़क तक पहुंची आंच

किसान को दिया दिलासा

इस दौरान गेहूं का अधिकार भाग जलकर राख हो गया। वहीं विधायक ने भी किसान को दिलासा देते हुए कहा कि हम जल्द ही आपके हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेंगे। वहीं किसान को ढांढस बंधाते हुए दिनेश राय ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से किसान को भारी नुकसान सहन करना पड़ता है। जो कि एक किसान के लिए बहुत बड़ी बात है। क्योंकि किसान खून पसीने से अपनी फसल को सींचता है और अगर अंतिम समय में इस प्रकार की घटना हो जाए तो उसकी छह महीने की मेहनत पर पानी फिर जाता है।

Read More: Fire in the Fields in Morena दमकल विभाग की देरी से फसल हुई स्वाहा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox