‘MP Handicrafts’ products got GI tag: मध्यप्रदेश के हस्त शिलप उत्पाद ने जी. आई. टैग प्राप्त कर लिए है। जो प्रदेश के हस्त शिल्प उत्पाद में नया इतिहास है। केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय के इंडस्ट्री प्रमोशन एडं इंटरनल ट्रेड द्वारा मध्यप्रदेश के 6 उत्पादों डिंडौरी की गोंड पेंटिंग, ग्वालियर का कार्पेट, उज्जैन की बाटिक प्रिंट, जबलपुर भेड़ाघाट का स्टोन क्राफ्ट, बालाघाट की वारासिओनी की साड़ी और रीवा के सुंदरजा-आम को जी.आई. टैग प्रदान किया है।
बता दें की यह पहली बार हुआ हैय़ जब एक साथ प्रदेश के इतने उत्पादों को जी आई टैग प्रदान किया गया है। साथ ही प्रदेश में जीआई टैग प्राप्त उत्पादों की संख्या 19 हो गई है।
बता दें कि जी.आई. टैग (जियोग्राफिकल इंडिकेशंस टैग) एक प्रकार का लेवल है। जिसमें किसी प्रॉडक्ट को विशेष भौगोलिक पहचान दी जाती है। जो केन्द्रीय के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा दिया जाता है। नाबार्ड टेक्सटाइल कमेटी और वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से राज्य सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के साथ स्थानीय उत्पादक संस्थाओं ने समन्वय से यह सफलता प्राप्त की गई है।
ये भी पढ़ेंं: Scindia Ramesh Twitter War: ज्योतिरादित्य सिंधिया और जयराम रमेश के बीच ट्विटर पर जंग, जानेें पूरा मामला
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
कलसल्टेटिव कमेटी के परिक्षण उपरांत 31 मार्च 2023 को केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने देश के 33 जी.आई. टैग मिलने पर ट्वीट कर बधाई दी है।