Former Bishop: जबलपुर के पूर्व बिशप पीसी सिंह के धार्मिक गाउन पहनने पर बंदिश लग गई है। अब वे प्रार्थना या किसी भी अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान पहने जाने वाले इस गाउन को कभी नहीं पहन सकते। इसका निर्णय दिल्ली में 22 और 23 नवम्बर को सिनोड की बैठक में लिया गया। जिसमेंं 27 डायोसिस के बिशप और पदाधिकारी मौजूद रहे। सिनोड की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि पीसी सिंह गाउन पहनता है। तो उसे नियम के खिलाऱ माना जाएगा और उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा। इसके पहले सीएनआइ की बैठक में भी पीसी सिंह को बिशप के पद से हटा दिया गया था। पीसी सिंह को सीएनआई भवन दिल्ली में एक कमरा भी था। जहां वह बतौर प्रभारी रुकता था। वहां वह विभिन्न बैठकें आयोजित करता था। वहीं वह पदाधिकारियों और करीबियों से भी मिलता था। सीएनआई ने उस कमरे को ताला लगाकर सील कर दिया है।
यह भी पढ़े: Loot in Katni: कटनी में सोना ऋण बैंक को बदमाशों ने बंदुक की नोक पर लूटा!