होम / पूर्व CM कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप, कहा- ‘मध्यप्रदेश को बना दिया मदिरा प्रदेश’

पूर्व CM कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप, कहा- ‘मध्यप्रदेश को बना दिया मदिरा प्रदेश’

• LAST UPDATED : February 22, 2023

छिंदवाड़ा। MP Politics: मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ पिछले 3 दिनों से छिंदवाड़ा के दौरे पर थे। जहां दोनों नेता ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए नज़र आए। इस दौरान आज दोनों नेताओं ने मीडिया संवाददताओं से बातचित करते हुए प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए।

पूर्व CM कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने की प्रेस वार्ता

प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप

कहा मध्यप्रदेश को बना दिया मदिरा प्रदेश

कहा छिंदवाड़ा के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार

शराब राज्य बनाया है- कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ और शिवराज बीते दिनों से एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। जिसके चलते कमलनाथ ने कहा कि सीएम घोषणाएं करते हैं। लेकिन जनता को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को शराब राज्य बना दिया है। साथ ही कहा कि बीजेपी के कई विधायक मेरे संपर्क में हैं।

छिंदवाड़ा के साथ होता है सौतेला व्यवहार

वहीं दूसरी तरफ सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश सरकार द्वारा छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाए। सांसद नाथ ने कहा भाजपा सरकार छिंदवाड़ा की सारी योजनाएं या तो बंद कर दी हैं या बजट घटा दिया है । जिस वजह से पूरा विकास रुक गया है । वहीं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी सांसद ने सरकार को घेरा है।

ये भी पढ़े : यूपी में का बा’ सीजन-2’पर नेहा सिंह राठौर को पुलिस का नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: