MP Politics: पूर्व CM कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ अपने ग्रह ज़िले छिंदवाड़ा के दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान दोनों नेता छिंदवाड़ा में गायत्री समाज के आयोजित महायज्ञ में शामिल हुए है। वहीं पूर्व CM और सांसद नाथ छिंदवाड़ा में लाल साहब ने आयोजित रोज़ा इफ्तार में भी शामिल हुए।
इस रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम में पूर्व CM पिछले 40 सालों से बिना नागा पहुंचते आ रहे हैं। वहीं कमलनाथ ने लोगों से कहा के आप लोगों के कंधों पर छिंदवाड़ा की ज़िम्मेदारी है। मुझे प्रदेश भी संभालना है। इसलिए छिंदवाड़ा की जवाबदारी छिंदवाड़ा वासियों को सौंप रहा हूँ ।
वहीं आज पूर्व CM कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ हुनमान जयंती के उपलक्ष में गदा यात्रा लेकर निकलेंगे और शहर में भ्रामण करते हुए सिमरिया हनुमान मंदिर पहुँचेंगे। आपको बता दें पिछले कई दिनों छिंदवाड़ा राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है। जहाँ भाजपा पूर्व CM कामलनाथ के गढ़ कहलाने वाले छिंदवाड़ा की घेराबंदी करने में लगी हुई है। तो वहीं कमलनाथ और नकुलनाथ भी अपने गढ़ की बाड़ेबन्दी करते हुए नज़र आ रहे हैं।
यह भी पढ़े: ‘भगवा पर क्या सिर्फ भाजपा का पेटेंट है’- कमल नाथ