होम / मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- “देश हिंदू राष्ट्र न होता तो अखिलेश यादव और ममता बनर्जी नमाज पढ़ रहे होते”

मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- “देश हिंदू राष्ट्र न होता तो अखिलेश यादव और ममता बनर्जी नमाज पढ़ रहे होते”

• LAST UPDATED : March 21, 2023

Uma Bharti on Demand of Hindu Nation: मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती अपने बयानों के लेकर काफी चर्चा में रहती है। जिसके चलते अब उन्होंने हिंदु राष्ट्र की मांग को अपना सर्मथन दिया है। साथ ही एक बड़ा बयान दिया है।

  • रानी अवंति बाई के बलिदान स्थल पर पहुंची उमा भारती
  • राहुल गांधी को संघ में आने की दी नसीहत
  • धर्मांतरण करने वालों को उमा भारती की धमकी

रानी अवंति बाई को दी श्रद्धांजलि

    मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती दो दिवसीय डिंडोरी दौरे पर रही। इस दौरान उमा भारती रानी अवंति बाई के बलिदान दिवस पर ग्राम बालपुर पहुँची और वीरांगना रानी अवंति बाई को श्रद्धांजलि दी। साथ ही बालपुर कार्यक्रम में शामिल हुई।

    ये भी पढ़ें: अब मुरैना में एमपी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक, दसवीं कक्षा के विज्ञान के पेपर हुआ वायरल!

    “राहुल को संघ में आना चाहिए”

    वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हिन्दू राष्ट्र की उठ रही मांग पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने मीडिया को से कहा कि अगर देश हिन्दू राष्ट्र नही होता। तो अखिलेश यादव और ममता बनर्जी नमाज पढ़ रहे होते। वहीं राहुल गांधी के विदेश में दिया गया बयान पर भी उमा भारती ने पलटवार किया। उमा भारती ने कहा कि राहुल गांधी का भाषण कम्युनिस्ट लोग लिखते है। जो भारत को अपना नहीं मानते है। राहुल को संघ में आना चाहिए। फिर उनको सब समझ आ जाएगा।

    धर्मांतरण करने वालों को दी हिंदुस्तान से बाहर करने की धमकी

    उमा भारती डिंडोरी जिला के जुनवानी स्थित मिशनरी छात्रावास में घटी घटना पर चौकीं। जिस पर पूर्व सिएम उमा भारती ने कहा कि धर्मांतरण का मसला गुपचुप तरीके से हो गया तो हो गया। अब नहीं होगा और होगा तो कठोर कार्यवाही होगी। धर्मांतरण करने वालों का बोरिया बिस्तर बांधकर मध्यप्रदेश से नहीं हिंदुस्तान से बाहर करवा दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें:Bhopal Raja Bhoj Airport: भोपाल से गोवा जाने की राह होगी आसान, अप्रैल में इंडिगो भोपाल से गोवा के लिए उड़ान करेगी शुरू

    ADVERTISEMENT

    लेटेस्ट खबरें

    ADVERTISEMENT