एक दिवसीय दौरे पर अंबेडकर जयंती सम्मेलन मे शामिल होने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मैहर पहुचे। जहां उन्होंने माँ शारदा के दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की है। पत्रकारों से बात चीत के दौरान उन्होंने जमके सीबीआई से लेके ईडी को घेरे में लिया है।
उन्होंने कहा की राहुल गांधी के साथ केजरीवाल खड़े हो गए तो सीबीआई बुला ली गयी। रायपुर मे सम्मेलन के दो दिन पहले सीबीआई ने हमारे नेता को तलब कर लिया। जनता जान चुकी है की भाजपा ईडी और सीबीआई से दबाब बनवा रही है। विपक्ष हमेशा लोकतंत्र के साथ है। विपक्ष एकजुट होके जनता के साथ खड़ी है। जिसे मोदी जी नेस्तनाबूद करना चाहते हैं।
वहीं कैलाश विजयवर्गीय के शूर्पणखा वाले बयान पर उन्होंने कहा की कैलाश जी हमारे बहन व बेटियां व माताओं के लिए ऐसे शब्दो का इस्तेमाल मत करिए। वो रानी लक्ष्मीबाई भी है। वो दुर्गा भी है। मगर आप आपने को देखो आपका चेहरा रावण की तरह दिख रहा है। वहीं विध्य प्रदेश बनाने को लेकर नारायण त्रिपाठी के बयान पर उन्होंने कहा कि बड़े बड़े तीस मार खां शहीद हो गए तो नारायण क्या चीज है। मामता बनर्जी, शरद पावर व अन्य कई दल है जो राष्ट्र से राज्य मे समेट चुके है। इसलिए अब की बार विध्य से कांग्रेस की सीट सबसे ज्यादा आएगी।