छिंदवाड़ा।MP Politics: मध्यप्रदेश की राजनीति में पूर्व सिएम और वर्तमान सिएम के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। शिवराज कमलनाथ से लगातार सवालात कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ शिवराज सरकार को घेर रहे हैं। पूर्व CM कमलनाथ ने आज अपने गृह ज़िले छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई क्षेत्र का दौरा किया। जहाँ आम सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने उनका और छिंदवाड़ा का 40 साल पूराना नाता जनता को याद दिलाते हुए प्रदेश सरकार को जमकर घेरा।
कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 18 महीने में 2000 घोषणाएं की हैं। मैं कहता हूं कि शिवराज सिंह अनाउंसमेंट की मशीन हैं। आम आदमी ने कहा तो 10 मंजिल की इमारत बनाओ। शिवराज जी घोषणा करेंगे। इसलिए मैं जनता से कहता हूं कि सच्चाई आपके सामने है। मैं माताओं बहनों से यही कहूंगा, सच का साथ दो।
आगे कमलनाथ ने कहा की हमें पीढ़ी की चिंता नहीं है। हमारे बुज़ुर्ग की बात अलग थी। उनकी दुनिया अलग थी, उनके विचार अलग थे। उन्होंने बिना पानी और सड़क पर अपना जीवन व्यतीत किया है। लेकिन हमारे युवाओं की बात ही अलग है। आज की नई पीढ़ी बिजनेस के मौके चाहती है। इसलिए युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर की फीस मैं भरूंगा। मुझे आपकी चिंता है। इसलिए आपको अपना भविष्य सुनिश्चित करना होगा।
ये भी पढ़े : ‘सूअर मार बम की चपेट में आया बालक’, चेहरा और सिर फटा !
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…