बता दें कि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव आज मध्यप्रदेश के खंडवा पहुंचे थे। यहां पर उन्होने पत्रकारों से बात चीत के दौरान कई बातें कही है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है। आज भी जनता तक बिजली, पानी, सड़क नहीं पहुंचा है। लोगों के पास यहां रोजगार नहीं है। यहां के लोग दूसरे प्रदेशों में जाने को मजबूर हैं।
किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। 20 साल में शिवराज सरकार ने ना कीसी जनता को लाभ दिया है और ना हीं कर्मचारियों को लाभ दिया है। वहीं बीजेपी लाडली बहना योजना चुनावी एजेंडा लेकर आई है।
बता दें अरुण यादव ने राजस्थान में चल रहे गेहलोत-पायलट विवाद पर सचिन पायलट को सलाह दी है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी बात हो, उसे पार्टी फोरम पर रखना चाहिए। बता दें कि राजस्थान में बीजेपी सरकार के समय हुए करप्शन पर कार्रवाई नहीं होने के मुद्दे पर सचिन पायलट ने अनशन शुरू किया है।
विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस दो तिहाई से बहुमत प्राप्त करेगी। क्योंकि बीजेपी ने योजनाओं के नाम पर छला है। जबकि कांग्रेस की सरकार बनी तो हम 1500 रुपए देंगे और गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे। पार्टी में गुटबाजी की बात को इनकार करते हुए अरुण यादव ने कहा कि 2018 में जनता ने कांग्रेस को बहुमत दिया था, लेकिन उसे चुरा लिया गया। अब 2023 में कांग्रेस एकजुट होकर फिर से सरकार बनाएगी। 2018 के वचन पत्र को ही आगे बढ़ाएंगे और जनता के लिए काम करेंगे।
ये भी पढ़े- लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए घंटो तेज धूम में खड़ी रह रही लाडली बहना
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…