होम / Fraud: क्रेडिट कार्ड के नाम पर लाखों की ठगी, दिल्ली से गैंग हुई गिरफ्तार

Fraud: क्रेडिट कार्ड के नाम पर लाखों की ठगी, दिल्ली से गैंग हुई गिरफ्तार

• LAST UPDATED : May 19, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Fraud: भोपाल में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक संगठित गिरोह द्वारा क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जा रही थी। साइबर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के चार सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

खुदको बताते थे इन बैंकों का कर्मचारी

यह गिरोह लोगों को आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताकर फ्री क्रेडिट कार्ड बनाने का प्रलोभन देता था। इसके लिए वे लोगों को फर्जी लिंक भेजते थे। यह लिंक लोगों से उनकी बैंक खाता जानकारी लेने के लिए था। एक बार जानकारी मिलते ही यह गैंग लोगों के खातों से धन निकाल लेती थी।

ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह टेलीग्राम एप के जरिए अपने नए शिकार की तलाश करता था और उन्हें लोन दिलाने का भी झांसा देता था। किराए के मकानों में रहकर यह गैंग लोगों को कॉल करके ठगी की वारदात को अंजाम देती थी। पिछले चार महीनों से ही यह गैंग सक्रिय थी और अब तक 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
दिल्ली से हुए गिरफ्तार (Fraud)
साइबर क्राइम ब्रांच ने मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस गिरोह के चार सदस्यों को दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Also Read:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox