India News (इंडिया न्यूज़), Ladli Behna Yojana, भोपाल: एमपी में महिलाओं के लॉन्च की गई लाडली बहना योजना के लिए शिवराज सरकार की ओर से लाडली बहना योजना के लिए आज यानी 25 जुलाई से रजिस्ट्रेश फिर से शुरू हो रहा है। इस बार से राज्य की 21 साल की बहनें भी फॉर्म भरने के लिए पात्र हैं। इसके अलावा जिन महिलाओं के परिवार में ट्रैक्टर है। अब वह भी लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी।
बता दें कि प्रदेश की जो महिलाएं पहले आवेदन नहीं दे पाई थीं। आज से वे अप्लाई कर सकती हैं। लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए बहनों की उम्र सीमा घटाकर अब 23 साल की जगह 21 साल कर दी गई है। ऐसे में 1 जनवरी 2023 तक 21 साल की उम्र पूरी करने वाली और 60 साल से कम उम्र की महिलाएं इसका लाभ पाने के लिए पात्र हैं।
आवेदन करने वाली महिलाओं के पास परिवार की सदस्य आईडी होनी चाहिए। इसके अलावा बैंक पासबुक, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है।