होम / Future Gwalior: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,-‘PM मोदी, CM यादव के नेतृत्व में बन रहा है भविष्य का ग्वालियर’

Future Gwalior: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,-‘PM मोदी, CM यादव के नेतृत्व में बन रहा है भविष्य का ग्वालियर’

• LAST UPDATED : July 6, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), Future Gwalior: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को ग्वालियर में स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा बैठक की। उन्होंने 17 महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में ग्वालियर का भविष्य संवारा जा रहा है।

ग्वालियर बनेगा फ्यूचर फॉरवर्ड

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि मिले सुझावों के आधार पर कुछ बदलाव किए गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ग्वालियर की ऐतिहासिक और गौरवशाली विरासत का जीर्णोद्धार किया जाएगा, साथ ही संस्कृति को सर्वोपरि रखते हुए भविष्य का ग्वालियर बनाया जाएगा।

बारिश के कारण एयरपोर्ट पर आई समस्याओं पर चर्चा

बैठक के बाद, सिंधिया ने हाल ही में हुई बारिश के कारण दिल्ली, जबलपुर और ग्वालियर हवाई अड्डों पर आई समस्याओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जबलपुर हवाई अड्डे की छत कैनवास की होने के कारण समस्या आई, जिसे दूर किया जाएगा। ग्वालियर हवाई अड्डे की समस्या को अस्थायी बताते हुए उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण नाले में रुकावट आई थी, जिसे चार घंटे में साफ कर दिया गया।

जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं

सिंधिया ने स्पष्ट किया कि चाहे कोई भी विभाग हो, जनता के साथ किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कमियों को दूर किया जाएगा। उनके इस बयान से ग्वालियर के विकास और नागरिक सुविधाओं पर सरकार की प्रतिबद्धता झलकती है।

Also Read: