India News (इंडिया न्यूज),Giorgia Meloni: इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने इस्लाम धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है और उन्होंने सऊदी अरब पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जॉर्जिया मेलोनी ने कहा है कि इटली में इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को सऊदी अरब से फंडिंग की जाती है। साथ ही कहा कि सऊदी अरब एक ऐसा देश है, जहां शरिया कानून लागू है।
बता दें कि इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने इस्लाम को लेकर बड़ा बयान दिया है। जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि यूरोप में इस्लाम को बढ़ावा देने की एक प्रक्रिया चल रही है। यह यूरोप के मूल्यों के खिलाफ है। मेलोनी ने सऊदी अरब पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सऊदी अरब इटली में इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को आर्थिक सहायता मुहैया कराता है। साथ ही कहा कि उस देश में शरिया कानून लागू है।
पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने कहा, ‘इस्लामिक संस्कृति की एक निश्चित व्याख्या और हमारी सभ्यता के अधिकारों और मूल्यों के बीच अनुकूलता की समस्या रही है। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि इटली के ज्यादातर इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को सऊदी अरब फंडिंग करता है। आगे कहा कि सऊदी अरब में शरिया लागू है और शरिया का मतलब है व्यभिचार पर पत्थर मारना, मजहब को छोड़ने पर मौत की सजा, समलैंगिकता के लिए भी मौत।
ये भी पढ़ें: