छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में तीन दिनों के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा आज जिला मजिस्ट्रेट के कार्यलय में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा बैठक रखी गयी थी। इसी दौरान उन्होने राहुल गांधी के केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए लेक्चर को लेकर नाराजगी जाहीर किया। पत्रकारों से बातचीत के दरमियान उन्होने कहा कि यह सदन में तो बोलते नहीं हैं और विदेश जाकर भाषण दते हैं। ये अपने हीं देश की छवि को धूमिल करने में लगें हैं।
दरअसल कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी को लेक्चर के लिए बुलाया गया था। “लर्निंग टू लिसेन इन 21 सेंचुरी” उनके संबोधन का विषय था। इस लेक्चर के दौरान उन्होने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि हम ऐसी दुनिया बनते हुए नहीं देख सकते जो लोकतांत्रिक मूल्यों से न जुड़ी हो। साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा था कि इसे विश्व के किसी समुदाय पर थोपा नहीं जाना चाहिए।
समीक्षा बैठक के बाद गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और अमृत सरोवर योजना का जिले में काफि विकास देखा जा रहा है।