होम / जेल में जाने के कारण बच्ची की छूटी पढ़ाई,  छूटकर आया व मांगी मदद, कलेक्टर ने दी 15 हजार की तत्कालीन मदद

जेल में जाने के कारण बच्ची की छूटी पढ़ाई,  छूटकर आया व मांगी मदद, कलेक्टर ने दी 15 हजार की तत्कालीन मदद

• LAST UPDATED : April 14, 2023

Balaghat: बालाघाट कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा एक बैगा परिवार को 15 हजार रूपये की रेडक्रास से सहायता राशि व नगद 1 हजार रूपये की मदद पहुंचायी हैं। साथ ही बेटी की पढ़ाई का जिम्मा भी जिला प्रशासन ने लिया।

दरअसल मामला यह कि परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम कनारी में रहने वाले राधेलाल अड़में को नक्सलियों को खाना खिलाने के नाम पर पिछले छह साल पूर्व पुलिस ने आरोपी बनाया था। जिसके चलते माननीय न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया था। जो अभी कुछ समय पहले जेल से निर्दोष बाहर आया हैं।

राधेलाल बैगा के जेल में जाने से परिवार में पत्नी व दो बेटियां घर पर रह गई थी। गरीब परिवार होने के कारण इस परिवार पर गरीबी का पहाड़ टूट गया और पत्नी जैसे तैसे मेहनत करते हुये दोनों बेटियों को पाल रही थी। यही नहीं बड़ी बेटी की स्कूल की फीस जमा नहीं हो पा रही थी। जिससे उसकी स्कूल छूट गई थी।

राधेलाल अड़में अब जेल से रिहा हुआ तो उसने कलेक्टर डॉक्टर गिरीश मिश्रा से व्यक्तिगत समस्या से अवगत कराते हुये मदद की गुहार लगायी। जिस पर कलेक्टर ने उसे 15 हजार रूपये के चैक व आवागमन के लिये 1 हजार रूपये नगद प्रदान किये। साथ ही खेत तालाब के लिये जिला पंचायत सीईओ को भी निर्देशित किया गया हैं।

ये भी पढ़ें:क्यों मानते हैं डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती? और क्या हैं इतिहास?