होम / सोने-चांदी के रेट में आई गिरावट, जानेंआपके शहर में सोने-चांदी के दाम 

सोने-चांदी के रेट में आई गिरावट, जानेंआपके शहर में सोने-चांदी के दाम 

• LAST UPDATED : April 11, 2023

Gold Price in MP: आज यानी मंगलवार के दिन सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों गिरावट देखने को मिली है। सोने की कमतों (Sona Ke Bhav) में 530 रुपये की कमी आई है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 59,040 रुपये भाल से बाजार में बिकेगी।

चांदी का रेट भी हुआ कम

चांदी के दाम (Chandi Ke Dam) 200 रुपये की कमी आई है। इसी के साथ आज एक किलो चांदी 80,000 रुपये की भाल से बाजार में बिकेगी।

– आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 80 रुपये है
– आज 1 किलो चांदी की कीमत 80,000 रुपये है

मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में सोने के भाव

मध्य प्रदेश के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड आज सस्ता (sona hua sasta) होने के बाद 59,040 रुपये में बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव।

ये भी पढ़े: Bemetara Violence: विश्व हिंदू परिषद का छत्तीसगढ़ बंद पूर्णत सफल! रायगढ़ में दिखा असर