होम / Gold Silver Price Today:  गोल्ड रेट में आया उछाल, जानें क्या हुए गोल्ड-सिल्वर के भाव

Gold Silver Price Today:  गोल्ड रेट में आया उछाल, जानें क्या हुए गोल्ड-सिल्वर के भाव

• LAST UPDATED : November 25, 2022

Gold Silver Price Today: मध्य प्रदेश में सोने के भाव में खासा बदलाव नहीं आया है। लेकिन रोजाना की दरों में हल्का सा उतार-चढ़ाव देखने होता रहता है। जानकारी मिली है कि, शुक्रवार 25 नवंबर को 22 कैरेट एक ग्राम सोने का भाव 4938 रुपये बताया जा रहा है। जो बीते दिन 4908 रुपये था। यानी एक ग्राम पर 30 रुपये का उछाल देखा गया है। वहीं, 24 कैरेट एक ग्राम का भाव 5185 रुपये बताया जा रहा है। जो कि बीते गुरुवार को 5153 रुपये था। यानी 32 रुपये प्रति ग्राम की बढ़त।

यह भी पढ़े:Bhopal:भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी तोड़ो का एक और उदाहरण, कांग्नेस छोड़ नरेंद्र सलूजा                  भाजपा में हुए शामिल

इसके अलावा, अगर 8 ग्राम सोने की बात करें तो 22 कैरेट सोने का भाव है 39,504 रुपये. बीते दिन यह कीमत 39,264 रुपये थी, जो कि आज से 240 रुपये बढ़ी. वहीं, 24 कैरेट 8 ग्राम का भाव 41,480 रुपये है, जो कि बीते दिन 41,224 रुपये था. यानी 256 रुपये की बढ़त.

चांदी के भी भाव

अगर बात चांदी की करें तो सिल्वर के भाव में प्रति किलो 1200 रुपये का उछाल देखा गया। सर्राफा बाजार में 24 नवंबर को एक ग्राम चांदी की कीमत 67 रुपये बताई जा रही थी। 25 नवंबर को यही कीमत 68.2 रुपये थी। यानी एक किलो चांदी 68,200 रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़े: Bharat Jodo Yatra: आज खंडवा में संभलकर जाएं, यातायात व्यवस्था के चलते हो सकती है                   परेशानी