होम / मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जानिए क्या है यह योजना

मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जानिए क्या है यह योजना

• LAST UPDATED : July 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Seekho Kamao Yojana, मध्य प्रदेश ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सरकार ने युवाओं को एक सुनहरा मौका प्रदान किया है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में युवाओं के लिए सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की है।

जानकारी मिली है कि खबरों के अनुसार अब तक इस योजना के तहत 289962 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस योजना से कुल 11868 प्रतिष्ठान जुड़े हैं।

क्या है यह योजना

खबर एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत युवाओं को उनके स्किल के आधार पर ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके बाद उन्हे संबंधित क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी। साथ ही युवाओं को पैसा कमाने का भी मौका मिलेगा।

आपको बता दें कि इस योजने के तहत कार्यरत युवाओं को स्टाइपेंड के रूप में 8 हजार से 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहलेMMSKY पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in पर पंजीयन करें.
  • इसके बाद आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े.
  • अगर आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करें.
  • समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करें.
  • आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी.
  • जब आप एप्लीकेशन सबमिट करेंगे तब आपको SMS से यूजरनेम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉग इन करवाया जायेगा.
  • अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें एवं संबंधित दस्तावेजों को संलग्न करें.
  • आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप कोई कोर्स को चुन सकते है.
  • अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है.

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर जेल से रिहा होने वाले हैं आजीवन कारावास के 182 अपराधी! कारण जानिए

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube