India News (इंडिया न्यूज), Seekho Kamao Yojana, मध्य प्रदेश ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सरकार ने युवाओं को एक सुनहरा मौका प्रदान किया है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में युवाओं के लिए सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की है।
जानकारी मिली है कि खबरों के अनुसार अब तक इस योजना के तहत 289962 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस योजना से कुल 11868 प्रतिष्ठान जुड़े हैं।
खबर एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत युवाओं को उनके स्किल के आधार पर ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके बाद उन्हे संबंधित क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी। साथ ही युवाओं को पैसा कमाने का भी मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि इस योजने के तहत कार्यरत युवाओं को स्टाइपेंड के रूप में 8 हजार से 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर जेल से रिहा होने वाले हैं आजीवन कारावास के 182 अपराधी! कारण जानिए