India News (इंडिया न्यूज़), Jangalveer Yojana रायपुर:मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि यहां पर सरकार अग्निवीर योजना के तर्ज पर जंगलवीर योजना लेकर आई है। इस योजना के जरिए जंगल वीर एमपी में बाघों की रक्षा करेंगे। जिसे लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चूकी है।
मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में तैयारी करने वाले छात्रों के लिए जंगलवीर योजना लेकर आ रही है। इसके जरिए छात्रों का चयन किया जाएगा और उनकी ट्रेनिंग होगी। चयनित होने वाले छात्रों को जंगलवीर कहा जाएगा। ये प्रदेश के बाघों की देख रेख करेंगे।
इस योजना में 18 साल से लेकर 21 साल तक के युवाओं का चयन किया जाएगा। इसके बाद इन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। चयनित जवानों के लिए वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड से अलग एक नया कैडर बनाया जाएगा। बता दें कि इस योजना के जरिए हर साल 7000 से 1000 युवाओं को भर्ती करने की तैयारी है।
इस योजना के जरिए चयनित होने वाले युवाओं को फिक्स पे के रुप में हर महीने 20 से 25 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। इनको काम बाघों की रक्षा करनी होगा। यानि की इनकी तैनाती नेशनल पार्क, टाइगर रिजर्व, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के इलाकों में की जाएगी। इस योजना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस प्रस्ताव पर सरकार जल्दी घोषणा कर सकती है।
ये भी पढ़े: 9 साल पुराने मानहानी केस में दिग्विजय सिंह पर 1 जुलाई को होगी सुनवाई! जानिए पूरा मामला