होम / Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, जल्द ही पर्यटकों को देखने को मिलेंगे चीते

Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, जल्द ही पर्यटकों को देखने को मिलेंगे चीते

• LAST UPDATED : December 29, 2022

कुनो नेशनल पार्क: 2023 की नई साल की शुरुवात में श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में घूमने आने बाले पर्यटकों के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है। जी हां नई साल में कुनो नेशनल पार्क में घूमने आने बाले पर्यटको को अब जल्द ही चीतों का दीदार हो सकता है। तो वही लंबे वक्त से कुनो के खुले जंगल में दौड़ने के लिए बेताब रफ्तार का बादशाह जल्द ही खुले जंगल की सेर करेंगे नामीबियाई चीते। पर्यटको को चितो का दीदार हो सके जिसके लिए कुनो नेशनल पार्क के अफसरो ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

नामीबिया से भारत लाए गये थे 8 चीते

कुनो नेशनल पार्क के छोटे बाड़े से बड़े बाड़े में छोड़े जाने के बाद अब सभी चीतों को कुनो के 500 हेक्टर के खुले एरिये में छोड़ने की कवायद तेज हो गयी है। 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्म दिन पर श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में तैयार की गई देश की पहली चीता सेन्चुरी के प्रोजेक्ट की शुरुवात करते हुए नामीबिया से भारत की धरती पर पहुचे 8 चीतों को कुनो नेशनल पार्क में बनाये गए विशेष बाड़े में छोड़ा था। जिसके बाद 3 नर और 5 मादा चीतों को कड़ी सुरक्षा इंतजामो के साथ विशेष निगरानी में रखा गया था।

सभी चीते पूरी तरह से है स्वस्थ

कुनो नेशनल पार्क के जंगल की आवो हवा में घुल चुके सभी 8 चीते पूरी तरह से स्वस्थ है। साल 2023 के जनवरी के अंतिम सप्ताह या फिर फरवरी महीने के पहले हफ्ते में सभी 8 चीतों को पर्यटको के देखने के लिए जंगल मे छोड़े जाने की संभावना जताई जा रही है। श्योपूर के कुनो नेशनल पार्क में चीतों को देखने के लिए आने वाले देश और विदेशी पर्यटको के लिए कुनो को तैयार किया जा रहा है।