India News (इंडिया न्यूज़) Gwalior Broadgauge Project, ग्वालियर: ग्वालियर से श्योपुर तक करीब 200 किलोमीटर लंबी ब्राडगेज लाइन के लिए नदी, नाले, रपटों पर कुल 138 पुलों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें 40 बड़े और 98 छोटे पुल हैं। जानकारी मिली है कि शयोपुर ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट 3 चरणों में पूरा होगा। वहीं जुलाई तक 38 किलोमीटर रूट की लाइन बिछाई जाने की संभावना जताई जा रही है। जिसके चलते ट्रेन अगस्त से चलना शुरू हो सकती है।
पहले चरण में ग्वालियर से जौरा तक कल 38 किलोमीटर लाइन का काम पूरा करने का लक्ष्य है। दूसरे चरण में आलापुर से सबलगढ़ 41 किलोमीटर लाइन पर काम होने की संभावना है। वहीं तीसरे चरण में सबलगढ़ से श्योपुरकला तक 100 किलोमीटर रेल लाइन का काम पूरा किया जाएगा।
बता दें कि 186 किलोमीटर रोडवेज का काम वर्ष 2021 में ही पूरा होना था। लेकिन लेटलतीफी के चलते प्रोजेक्ट में देरी हो गई। वर्ष 2020 में नैरोगेज का संचालन बंद हुआ था। तब से ब्रॉडगेज का काम अभी तक चल रहा है। वहीं ग्वालियर इटावा के बीच मेमू ट्रेन चलाने की रेलवे बोर्ड को मंजूरी मिल गई है। जिसके चलते 15 दिन बाद मेमू ट्रेन संचालित की जाएगी।
ये भी पढ़ेंं: ‘केदारनाथ’ धाम के खुले कपाट , पहले दिन 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…