होम / अंजू के पाकिस्तान जाने पर सरकार को इंटरनेशनल कांस्पीरेसी का शक! MP के गृहमंत्री ने किया बड़ा खुलासा

अंजू के पाकिस्तान जाने पर सरकार को इंटरनेशनल कांस्पीरेसी का शक! MP के गृहमंत्री ने किया बड़ा खुलासा

• LAST UPDATED : July 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Anju in Pakistan, भोपाल: भारत से पाकिस्तान गई शादीशुदा महिला अंजू के लिए मुसीबत बढ़ने वाली है। क्योंकि अंजू के पाकिस्तान जाने के मामले पर सरकार को इंटरनेशनल कांस्पीरेसी का शक है। जिसके चलते अब अंजू के पाकिस्तान जाने से लेकर पहुँचने तक की जाँच होगी।इसमामले में मध्य प्रदेश गृहइमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

इस मामले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि अंजू की जिस तरह से आवभगत पाकिस्तान में हो रही है। उससे शक पैदा हो रहा है।  कई संदेह अंजू के पाकिस्तान पहुँचने पर पैदा हुए है। मैंने स्पेशल ब्रांच को जाँच के निर्देश दिए है। टीम इसकी कड़ियाँ जोड़कर जाँच करेगी। कही अंजू के पाकिस्तान जाने के पीछे कोई इंटरनेशनल कांस्पीरेसी तो नहीं है।

यह है पूरा मामला

2019 में फेसबुक पर नसरुल्ला से दोस्ती के बाद शादीशुदा महिला अंजु पाकिस्तान जाने के बाद फातिमा बन गई है। 25 जुलाई को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में दोनों ने शादी कर ली। इस दौरान खैबर पख्तूनख्वा स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू और नसरुल्ला से मुलाकात की। अब्बासी ने अंजू को एक चेक सौंपा, जिसकी धनराशि के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा अंजू को 2,722 वर्ग फुट जमीन के दस्तावेज भी दिए गए। ताकि वह पाकिस्तान में आराम से रह सके।

ये भी पढ़े: ‘एमपी में का बा’ और’ई बा के बाद गायक रघुवीर शरण श्रीवास्तव का महंगाई पर गाना! देखें वीडियो

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube