आज हुई कैबिनेट में शिवराज सरकार ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसके लिए प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। आज कैबिनेट में यह निर्णय लिया गया कि 2023- 24 वर्ष में जो किसान ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल ले रहे हैं। उनकी फसल सरकार पिछले वर्ष की भांति समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो संकल्प है कि किसानों की आय दोगुना करना है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अथक प्रयासों से सफल हो रहा है। जहा एक ओर मिलेट अनाज योजना की सौगात किसानों को मिली तो वहीं प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लेने वाले किसानों के लिए भी खुशखबरी है।
मंत्री पटेल ने बताया कि ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल पिछले 3 वर्षों से मध्यप्रदेश का किसान ले रहा है। मार्केट में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल जहा ₹4000 प्रति क्विंटल की दर से किसान बेचता था ।वही सरकार ने समर्थन मूल्य ₹7275 प्रति क्विंटल की दर से खरीद कर प्रति किसान को 2 हजार से 3 हजार ज्यादा का फायदा सरकार ने दिया है।
ये भी पढे़- छात्रावास में अनियमितता का मामला, खाने के गुणवत्ता पर लगा आरोप
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…