होम / सरकार का बड़ा फैसला, बस हादसे के बाद अब एमपी में लंबी दूरी की बसों में होंगे दो ड्रायवर!

सरकार का बड़ा फैसला, बस हादसे के बाद अब एमपी में लंबी दूरी की बसों में होंगे दो ड्रायवर!

• LAST UPDATED : May 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Two Drivers In Long Distance Buses, खरगोन:  प्रदेश में अब लंबी दूरी पर चलने वाली यात्री बसों के सही ढ़ग से संचालन के लिए दो ड्रायवर रखे जायेंगे। ताकि यात्रियों को उनके गतंव्‍य स्‍थान तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके। प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविन्‍द सिंह राजपूत ने परिवहन विभाग के अफसरों को निर्देश दिए है और बस ऑपरेटरों से कहा है कि इसका कड़ाई से पालन कराये ताकि यात्रियों को माकूल सुरक्षा प्रदान की जा सके।

वहीं श्री राजपूत ने खरगोन में दुर्घटनाग्रस्‍त बस का रजिस्‍ट्रेशन एवं परमिट और फिटनेस रद्द निलंबित कर दिया है।

सिएम शिवराज ने किया मुआवजे का ऐलान

इस सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया और मुआवजे का ऐलान किया। एमपी सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जा रही है। वहीं, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा, मामूली घायलों को 25 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री शिवराज ने घायलों के इलाज की व्यवस्था के दिए निर्देश दिए हैं।

पुल की रेलिंग तोड़ते हुए निचे जा गिरी बस

खरगोन जिले के डोंगरगांव में मंगलवार सुबह 5.30 साढ़े बजे यात्रियों से भरी बस एक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। वहीं, स्थानीय लोग भी मदद के लिए पुहंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़े: कांग्रेस का गढ़ थी यह ‘विधानसभा सीट’, बीजेपी ने किया धवस्त! जानें इतिहास

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox