India News (इंडिया न्यूज़), Govind Singh: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर घोटाले और सरकारी पैसे के दुरुपयोग किए जाने के मामले को लेकर लगातार बीजेपी सरकार को घेरने वाली कांग्रेस एक बार फिर सरकार पर हमलवार हो गई है। श्योपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रदेश के शिवराज में अफसरों पर निशाना साधते हुए गरीब आदिवासी समाज के कल्याण के किए केंद्र से मिले करोड़ों रुपयों के बजट को नेताओ के स्वागत सत्कार में लुटाने के आरोप लगाए है।
डॉक्टर गोविंद सिंह ने अफसरों पर सरकारी पैसे के दुरुपयोग करने को लेकर कहा है कि चुनावी साल में मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान और सत्कार में सरकार के अफसर आदिवासी समाज में पनप चुकी सीकिल सेल एनीमिया बीमारी के लिए मिले केंद्र के करोड़ों रुपयों को लुटाने में जुटे है।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रदेश के अफसरों पर आरोप लगाया है की प्रदेश में आदिवासी समाज के लोगो के बीच पनप रही सिकिल सेल एनीमिया नाम की घातक बीमारी के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए एक तरफ शहडोल आए पीएम नरेंद्र मोदी करोड़ों का बजट प्रदेश को देते है तो दूसरी ओर आदिवासीयो की बीमारी के लिए केंद्र से मिले हजार करोड़ों को अफसर PM मोदी के प्रदेश में होने वाले दौरे के आओ भगत के लिए खर्च कर देते है।
प्रदेश के अफसरों ने सुवे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश में आने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत सत्कार में बिछने वाले रेड कार्पेट से लेकर तमाम सजावट के लिए आदिवासियों के सिकिल सेल एनीमिया के इलाज की राशि को लुटा दिया। तो वही सरकारी पैसे के दुरुपयोग करने वाले शिवराज के अफसरों को नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा की कांग्रेस सरकार आते ही उन अफसरों से सरकारी पैसे की पाई पाई का हिसाब भी लेगी जिसका अफसरों ने बीजेपी नेताओं के सत्कार में दुरुपयोग कर डाला।
Also Read: चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर मुख्यमंत्री ने लगावाएं भारत माता के जयकारे
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…