होम / युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! एमपी सरकार गांव में इन पदों पर कर रही है भर्ती

युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! एमपी सरकार गांव में इन पदों पर कर रही है भर्ती

• LAST UPDATED : June 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Govt jobs, भोपाल: एमपी में जल्द ही शिवराज सरकार ने चार हजार से ज्यादा पदों पर युवाओं की भर्ती करने वाली है। ये भर्ती सीएम जनसेवा मित्रों के पदों पर होगी। जो ग्रामीण अंचलों में पंचायत स्तर तक जाकर सरकार के कार्यों में मदद कर सकेंगे।  CM ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान जनता की जिंदगी बदलने का मिशन है। ऐसे में युवा इससे जुड़कर लोकतंत्र को को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। 

इन योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार

इन नए पदों पर नियुक्त होने वाले सीएम जनसेवा मित्र पंचायत स्तर तक कई योजनाओं का प्रचार करेंगे। ज्सको चलते यह लोग मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, लाडली बहान योजना जैसी तमाम योजनाओं के बारे में जाकर लोगों को बताएंगे। CM शिवराज ने बताया कि प्रदेश की जनता की बेहतरी के लिए सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है।

जनसेवा मित्रों से दी सलाह

CM शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान जनसेवा मित्रों को सलाह देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर बढ़ते हुए काम करें। जनसेवा मित्रों में अनंत क्षमता है। जिसका प्रकटीकरण कार्यों को बेहतर करने में करें। पूरी क्षमता, संवर्धन और प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर तरीके से जनसेवा में जुट जाएं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी ने मस्‍ती में किया शराब के साथ डांस, वीडियो हुआ वायरल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube