होम / मुसीबत में पड़ा दूल्हा, विदाई से पहले देना पड़ा ₹1000 जुर्माना!

मुसीबत में पड़ा दूल्हा, विदाई से पहले देना पड़ा ₹1000 जुर्माना!

• LAST UPDATED : May 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Gwalior municipal commissioner, ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जिसके चलते शादी करने आया दूल्हा परेशानी में पड़ गया। जब उसका सामना नगर निगम की टीम से हुआ टीम ने उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया।  

दरअसल, कंपू क्षेत्र के गणेश मंदिर परिसर में कल रात दिलीप शाक्य नाम के लड़के की शादी हुई थी। सुबह विदाई की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान निरीक्षण पर निकली नगर निगम की टीम वहां से गुजरी, जिसकी नजर मंदिर के बाहर पड़े खाने पर पड़ गई।

 टीम कर रही थी पूछताछ तभी हुई दूल्हे की एंट्री

इस मुद्दे पर जब नगर निगम की टीम ने पूछताछ शुरू की, तो पता चला कि शादी समारोह का रात का बचा हुआ खाना फेंका गया था। इसी बीच दूल्हा दिलीप भी बाहर आ गया। इसके बाद दूल्हा और उसके परिवार के लोग के साथ टीम कीव बहस हो गई। देखते ही देखते ही वहां भीड़ जमा हो गई। लोग मामला शांत कराने में भी जुट गए।

खाना फेंकने के मामले में लगाया जुर्माना

नगर निगम की टीम ने खुले में खाना फेंकने के मामले में दूल्हे पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगा डाला। इतना ही नहीं उससे जुर्माने के पैसे भी वसूल किए। साथ ही गणेश मंदिर परिसर के प्रबंधक को भी चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह गंदगी फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।