होम / Guna: पगारा टोल बंद कराने के लिए संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन, 144 लागू होने की चेतावनी भी नहीं माने आंदोलनकारी

Guna: पगारा टोल बंद कराने के लिए संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन, 144 लागू होने की चेतावनी भी नहीं माने आंदोलनकारी

• LAST UPDATED : February 28, 2023

गुना: (Sangharsh Samiti demonstrated to stop Pagara toll)पगारा टोल बंद कराने के लिए संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया। अशोकनगर रोड की जर्जर हालत का हवाला देकर आंदोलनकारीयों ने विरोध जताया। प्रदर्शन की वजह से काफी देर तक गुना-अशोकनगर रोड टोल फ्री रहा। प्रदर्शन की खास बात यह रही की धारा 144 लागू होने की चेतावनी पर भी आंदोलनकारी नहीं माने और प्रदर्शन करते रहें। एसडीएम ने दो दिन में मेंटीनेंस शुरु करने का आश्वासन दिया है। जिस पर प्रदर्शनकारीयों ने कहा की दो दिन में मेंटीनेंस शुरु नहीं हुआ तो फिर प्रदर्शन होगा।

  • अशोकनगर रोड की जर्जर हालत का हवाला देकर जताया विरोध
  • धारा 144 लागू होने की चेतावनी भी नहीं माने आंदोलनकारी
  • एसडीएम ने दिया दो दिन में मेंटीनेंस शुरु करने का आश्वासन

अशोकनगर रोड की जर्जर हालत का हवाला देकर जताया विरोध

अशोकनगर रोड की खस्ता हालत के बावजूद पगारा टोल वसूलने का विरोध करते हुए रोड नहीं तो टोल नहीं संघर्ष समिति ने सांकेतिक प्रदर्शन किया है। समिति के सदस्य सुबह 9 बजे पगारा टोल पर पहुंच गए और जर्जर सड़क होने के चलते टोल लेने का विरोध किया। इसके बाद काफी देर तक पगारा टोल नाके को फ्री कर दिया गया।

ये भी पढ़ें-http://डिजिटल बजट पर छिड़ा घमासान, नेता प्रतिपक्ष ने कहा विधायकों को डिजिटल की जानकारी नहीं

धारा 144 लागू होने की चेतावनी भी नहीं माने आंदोलनकारी

हालांकि गुना एसडीएम मौके पर पहुंचे और एमपीआरडीसी द्वारा सड़क मरम्मत का टेंडर जारी करने की जानकारी दी। खराब सड़क पर टोल लेने का विरोध कर रहे संघर्ष समिति के सदस्यों को प्रशासनिक अधिकारियों ने धारा 144 लागू होने की जानकारी दी। हालांकि समिति के सदस्यों ने स्पष्ट कर दिया कि वे किसी तरह का उत्पात नहीं मचा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-http://मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा का बदला गया टाइम टेबल

एसडीएम ने दिया दो दिन में मेंटीनेंस शुरु करने का आश्वासन

प्रदर्शनकारियों की दलील थी कि इसी तरह की परिस्थितियों को देखते हुए रविवार को अशोकनगर-ईसागढ़ रोड पर बने टोल नाके को ईसागढ़ एसडीएम ने सील कर दिया है। दोनों जगह एक ही हालात हैं फिर गुना में टोल क्यों वसूला जा रहा है? काफी देर तक चली बातचीत के बाद तय किया गया कि दिनों के भीतर गुना-अशोकनगर रोड की मरम्मत शुरु कर दी जाएगी। इसके बाद प्रदर्शनकारी मान गए और विरोध समाप्त कर दिया गया।

ये भी पढ़ें-MP:आदिवासी सफाईकर्मी से वसूले 5 हजार के बदले 40 लाख, जाने पूरा मामला