परिजनों का प्रर्दशन
Guna: मध्य प्रदेश के गुना से एक मामला सामने आ रहा है। जानकारी मिली है कि गुना के स्कूल में छात्र को भारत माता की जय का नारा लगाने के बाद सजा दी गई। जिसके बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ लिय है। घटना के विरोध में अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान सामने आया है।
पीड़ित छात्र का आरोप है कि राष्ट्रगान के बाद उसने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया। जिसके बाद एक टीचर ने उसके कॉलर को पकड़ लिया। फिर लाइन से बाहर निकाला, और प्रिंसिपल के पास भेज दिया। क्लास के टीचर ने कहा कि ये नारा घर पर लगाओ स्कूल में नहीं। इसके अलावा उन्होंने मुझे 4-5 पीरियड के लिए उस छात्र को फर्श पर बैठा दिया। उधर, इस घटना के विरोध में आज गुना में क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर परिजन इकट्ठा हुए और हनुमान चालिसा का पाठ किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं स्कूल के प्रिंसिपल थॉमस ने कहा कि राष्ट्रगान खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स अंदर जा रहे थे। तभी एक छात्र ने भारत माता की जय का नारा लगाया। उसने ये नारा देशभक्ति में नहीं बल्कि मजाक के तौर पर लगाया था। इसको लेकर हमने डिसीप्लिनरी कमेटी बनाई है।जो ये तय करेगी कि आगे क्या करना है।
वहीं इस पूरे मामले पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “मैंने अपने ज्ञान के लिए घटना के बाद अधिकारियों के साथ बात की। उन्होंने बताया कि मामले में टीचर्स जैस्मीन खटून और जस्टिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कार्रवाई की है। मुझे बताया गया है कि स्कूल ने माफी मांगी है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…