होम / गुना कांड के आरोपियों को गृह मंत्री की नसीहत समपर्ण कर दें

गुना कांड के आरोपियों को गृह मंत्री की नसीहत समपर्ण कर दें

• LAST UPDATED : May 18, 2022

इंडिया न्यूज़, Guna kaand:  गुना कांड में शामिल आरोपियों को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नसीहत देकर कहा है कि वो आत्म समर्पण कर दें। बता दें कि गुना में शिकारियों और पुलिसकर्मी के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीन पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे थे। यहां बीजेपी की कोर कमेटी बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज सुबह एक और आरोपी को एनकाउंटर के जरिए ढेर किया है।

एनकाउंटर पर ये बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

वहीं अभी तक गुना कांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। वहीं दो आरोपी घायल हैं, दो अन्य आरोपी अभी फरार है, जिन्हें पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग द्वारा पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

गुना कांड के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर पूछे गए सवाल पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने आज सुबह भी कहा था कि वह आ जाए और समर्पण कर दे। लेकिन आरोपी फरारी काट रहे हैं। पुलिस पर फायरिंग कर रहे हैं। पुलिस के जवाबी हमले में आरोपियों की मौत हो रही है।

ये भी पढ़े:  बीजेपी साफ कर रही है कांग्रेस का पाप : उषा ठाकुर

ये भी पढ़े:  मध्य प्रदेश के मंडला में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: