India News (इंडिया न्यूज़),Guna News: मध्य प्रदेश के गुना में हुए दर्दनाक हादसे के बाद CM मोहन यादव ने परिवहन विभाग के आयुक्त को हटा दिया। इसके साथ ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से परिवहन विभाग एक्शन में आ गया है। CM के गृह जिले उज्जैन में RTO संतोष मालवीय ने 62 बसों को पकड़ा जिन पर आर्थिक दंड लगाया गया है।
CM मोहन यादव ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द करते हुए गुना में हुए हादसे को लेकर जांच के निर्देश दिए। CM खुद घायलों का हाल-चाल जानने के लिए गुना पहुंचे थे। उन्होंने गुना के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को हटा दिया। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को भी हटा दिया गया है। ट्रांसपोर्ट विभाग के अन्य अधिकारियों पर भी गाज गिर रही है। इससे पूरे परिवहन विभाग में हलचल मच गई।
सीएम मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में परिवहन विभाग ने बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 62 बसों को पकड़ा गया है। इन बसों से 45 हजार रुपये आर्थिक जुर्माना वसूला गया है। RTO संतोष मालवीय ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर इस प्रकार का चेकिंग अभियान चलाया जाता है। जिनमें नियमों के खिलाफ सड़क पर दौड़ने वाली बसों पर कार्रवाई होती है।
RTO संतोष मालवीय ने बताया कि बसों में कोई बड़ी खामी देखने को नहीं मिली। लेकिन जो छोटी-छोटी बातें परिवहन विभाग द्वारा हमेशा गाइडलाइन के जरिए बताई जाती थीं उनका पालन नहीं हो पा रहा था। जैसे बस में महिला सीट नहीं लिखवाया गया था। इसी तरह कुछ बसों में GPS भी नहीं मिला, इसी के चलते बसों पर आर्थिक जुर्माना लगाते हुए उन्हें अंतिम चेतावनी भी दी गई है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…