होम / Guna News: मासूम के इलाज के लिए बेबस मां ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार, दर्दभरी है दास्तां

Guna News: मासूम के इलाज के लिए बेबस मां ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार, दर्दभरी है दास्तां

• LAST UPDATED : December 20, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Guna News: गुना में मासूम के इलाज के लिए मां के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ दिन पहले एक हादसे में 12 साल के बेटे नरेश केवट की रीढ़ की हड्डी टूट गई। उसके इलाज के लिए लाखों रुपये का इंतजाम करना उस गरीब महिला के बस की की बात नहीं है। इस वजह से वह मदद की गुहार लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची। जहां महिला के साथ उसका बेटा भी था। एक एक तिरपाल को स्ट्रेचर बनाकर मासूम बच्चे को उसपर लिटा दिया और जनसुनवाई कक्ष तक पहुंचाया गया।

डॅाक्टर ने 2 लाख का बताया खर्च

बता दें कि 12 साल के नरेश केवट की मां ने बताया कि दिवाली से कुछ दिन पहले वह घर की लिपाई पुताई करने के लिए खदान से मिट्टी निकालने गई थी। नरेश भी साथ में गया था, लेकिन मिट्टी निकालते समय खदान धसक गई और वह मिट्टी के नीचे दब गया। इस हादसे में नरेश की रीढ़ की हड्डी टूट गई। मां ने थोड़ा बहुत इलाज कराया लेकिन वो सही रूप से ठीक नही हुआ।

 

नरेश के इलाज कराने के लिए डॉक्टर ने 2 लाख रुपये का खर्च बताया है। उस मासूम की मां इतनी सक्षम नहीं है कि इलाज करा पाएं ,इसलिए वह कलेक्टर से मदद मांगने आई हैं। कोई हमारी मदद कर दे तो नरेश को जीवनदान मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT