होम / Guna: MP में पानीपत गैंग का कहर, तेजी से फैल रहा खौफ, ऐसे बना रहे शिकार

Guna: MP में पानीपत गैंग का कहर, तेजी से फैल रहा खौफ, ऐसे बना रहे शिकार

• LAST UPDATED : April 15, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Guna: गैंग के सदस्य जमीन कब्जाने से लेकर, जानलेवा हमला करने,धमकाने, हफ्ता वसूली का काम भी करते हैं। बेख़ौफ़ हो चुकी पानीपत गैंग से छुटकारा पाने के लिए आरोन की महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है। पानीपत गैंग के ख़ौफ़ के कारण स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।

लोगों मे डर का माहौल 

गुना जिले के आरोन में ‘पानीपत गैंग’ सक्रिय हो गई है। बेरोजगार युवाओं ने गैंग बनाकर अवैध धंधे करना शुरू कर दिए हैं। गैंग ने अवैध वसूली, हथियारों की तस्करी, रंगदारी, दहशतगर्दी फैलाने के रेट भी फिक्स कर रखे हैं। गैंग के सदस्य आए दिन दहशतगर्दी फैलाते हैं और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं। गैंग के सदस्य जमीन कब्जाने से लेकर, जानलेवा हमला करने,धमकाने, हफ्ता वसूली का काम भी करते हैं।

महिला ने लगाई गुहार 

बेख़ौफ़ हो चुकी पानीपत गैंग से छुटकारा पाने के लिए आरोन की महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है। पानीपत गैंग के ख़ौफ़ के कारण स्थानीय लोग में डर का माहौल है। पीड़ित महिला ने बताया कि पानीपत गैंग के सदस्य उसके बेटे को जबरदस्ती गैंग में शामिल करना चाहते हैं। घर पर आकर धमकाते हैं और मारपीट भी करते हैं। कई बार तो घर के बाहर हवाई फायर भी किए। पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

लोगों को बना रहे शिकार 

बता दें कि गैंग की करतूतों से परेशान मयंक शर्मा नाम के युवक ने भी पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। युवक ने बताया कि उसके साथ बेवजह मारपीट की गई। कुत्ता बनने के लिए कहा गया. मारपीट का वीडियो वायरल किया गया।आरोन में पानीपत गैंग के सदस्य खुलेआम हथियार लेकर चलते हैं। आरोन में बेरोजगारों की फौज ने गैंग बना ली हैं। पानीपत गैंग के अलावा भभका गैंग, डिफॉल्टर गैंग जैसी कई और गैंग भी आरोन में सक्रिय हैं। रंगदारी वसूलना भी आम बात हो गई है। पानीपत गैंग का ख़ौफ़ आरोन के लोगों में है।

ये भी पढ़ें :