गुना: गुना जिले के धरनावदा में जमीनी विवाद की वजह से तनावग्रस्त युवक ने सल्फास खा लिया। युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। धरनावदा के राजेश जैन और उनके बेटे सम्यक जैन ने हरपाल धाकड़, कोमल धाकड़, अरविंद जैन, प्रवीण जैन को अपनी जमीन बेची थी।
लगभग 7 जमीन दो टुकड़ों में बंटी हुई थी। खरीद-फरोख्त के दौरान राजस्व खसरे में नम्बरों की अदला-बदली हो गई।
तनाव के चलते युवक ने खाया सल्फास
इसके बाद दोनों ही पार्टियां जमीन का अगला हिस्सा देने के लिए राजेश जैन और सम्यक पर दबाव बना रही थीं। दोनों को ही पेट्रोल पम्प खोलना चाह रहे थे। विवाद शुरु हुआ तो खरीदारों ने सम्यक जैन से बतौर हर्जाना करोड़ों रुपए की मांग कर डाली। तनाव के चलते सम्यक ने शनिवार को सल्फास खा लिया और उसकी मौत हो गई। पीडि़त परिवार आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले जमीन के खरीदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।