मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के गृहनगर राघौगढ़ विजयपुर नगरपालिका पर एक बार फिर कांग्रेस का कब्जा हो गया है। राघौगढ़-विजयपुर नगरपालिका परिसर में हुई चुनाव प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष का फैसला वोटिंग के जरिए हुआ।
24 पार्षदों वाली इस नगरपालिका में कांग्रेस प्रत्याशी विजय साहू को 16 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोपाल पटवा को 8 पार्षदों ने मतदान के जरिए समर्थन दिया।
20 जनवरी को हुआ था मतदान
आपको बता दें कि 23 जनवरी को घोषित हुए राघौगढ़-विजयपुर नगरपालिका चुनाव नतीजों के मुताबिक ही दोनों दलों के प्रत्याशी को वोट मिले हैं। यहां 20 जनवरी को मतदान हुआ था तब कांग्रेस के 16 और भाजपा के 8 पार्षद जीतकर आए थे। हाईप्रोफाइल नगरपालिका में क्रॉस वोटिंग की आशंका जताई जा रही थी, जो मतदान के बाद पूरी तरह बेअसर साबित हुई।