होम / Gwalior Crime: पुलिस का डर दिखाकर यात्रियों को ठगा, दिल्ली की गैंग के 2 आरोपी दबोचे

Gwalior Crime: पुलिस का डर दिखाकर यात्रियों को ठगा, दिल्ली की गैंग के 2 आरोपी दबोचे

• LAST UPDATED : March 17, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Gwalior Crime: ग्वालियर जिले से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस की चेकिंग का डर दिखाकर यात्रियों को ठगने वाले दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है। बीते दिन ही इन दोनों ने ठगी की थी। आरोपितों के बाकी साथी फरार है, उनसे अभी पूछताछ चल रही है। पकड़े गए बदमाश दिल्ली के है।

20 हजार रुपये की ठगी

बता दें कि बीते दिन बस स्टैंड से एक यात्री को गाड़ी में सवार 3 युवकों ने मुरैना के लिए बैठाया था। यात्री गुजरात से आया था और वह मुरैना जा रहा था। उसे कहा कि वह सरकारी गाड़ी है, आसानी से मुरैना पहुंचा देंगे। रास्ते में पुलिस की चेकिंग का डर दिखाया और उससे रुपये निकलवा लिए। रुपये लेकर यह आरोपित भाग गए। उसके साथ 20 हजार रुपये की ठगी हुई थी।

पुलिस टीम ने की जांच

इससे पहले महाराजपुरा क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना हुई थी। एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने क्राइम ब्रांच के डीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार, एसआइ राजीव सोलंकी और उनकी टीम को जांच पड़ताल में लगाया। सीसीटीवी कैमरे से पड़ताल की गई। इससे आरोपितों के भागने का रूट ट्रैक हो गया। गिरफ्तार गिरोह से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग दिल्ली से वारदात करने निकले थे।

अपराध के बाद छोड़ते थे शहर 

किसी शहर में अपराध करने के बाद वह शहर छोड़ देता था। 15 दिन पहले उन्होंने भिंड रोड पर वारदात की और फिर चले गए। इसके बाद फिर ग्वालियर लौट आए। कल रात फिर से वारदात करने आया था। पूछताछ में उसने बताया कि उसका निशाना ट्रेन से उतरे मजदूर थे। वे बाहर काम करते हैं और जब वहां से लौटते हैं तो उनके पास बहुत सारा पैसा होता है। एक साथी स्टेशन चिन्हित करता है, बाकी बाहर कार में इंतज़ार करते हैं।

ये भी पढ़ें :