होम / Gwalior Crime: एक प्लाट को कई लोगों को बेचा, करोड़ों की ठगी कर फरार हुए आरोपी

Gwalior Crime: एक प्लाट को कई लोगों को बेचा, करोड़ों की ठगी कर फरार हुए आरोपी

• LAST UPDATED : January 24, 2024

India News (इंडिया न्यूज),Gwalior Crime: ग्वालियर से करोड़ोंं की ठगी करने का मामला सामने आया है। सस्ती कीमत पर प्लाट बेचने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी की गई है। चार चतुर एसोसिएट के मालिक औैर उसके साथियों का एक और खेल सामने आया है। एक प्लाट को उन्होंने करीब 15 लोगो को बेच दिया और करोड़ रुपए की रकम ऐंठ ली लेकिन रजिस्ट्री नहीं की। काफी समय बीतने के बाद जब प्लाट की रजिस्ट्री नहीं हुई तो लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उसने पैसे भी लौटाने से मना कर दिया। पुलिस ने सभी पीड़ितों की शिकायत सुन केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

4 ठगों ने ठगे करोड़ों रूपये 

बता दें कि यह मामला फालका बाजार के रहने वाले शरद साहू ने 2 साल पहले चार चुतर एसोसिएट के मालिक नरायण दास राठौर और उसके साथी अशोक कुमार, अजय जादौन और गणेश ओझा से एक प्लॉट का सौदा किया था। जिस समय अनुबंध हुआ उस समय रकम भी दी थी। शरद के जैसे ही कई लोगों ने रुपए देकर उसी प्लाट का सौदा तय किया।

सस्ती कीमत पर बेचते थे प्लाट

समय बीतने पर जब शरद और उनके साथियों ने रजिस्ट्री का दबाव बनाया तो ठग कई बहाने बनाने लगे। तमाम मुश्किलों के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई तो लोगों ने पुलिस से शिकायत की। वहीं, आपको बता दें कि इन ठगाें ने पड़ाव थाना क्षेत्र में अपना कार्यालय खोला था जहां पर मेला लगाकर सस्ती कीमत पर प्लाट देने का लालच लोगों को दिया और करोडों रुपए लेकर गायब हो गए।
ये भी पढ़े : 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT