होम / Gwalior Crime: बालिका गृह से फिल्मी स्टाइल में भगा ले गए लड़की, सोती रह गई महिला गार्ड

Gwalior Crime: बालिका गृह से फिल्मी स्टाइल में भगा ले गए लड़की, सोती रह गई महिला गार्ड

• LAST UPDATED : July 21, 2024

India News MP ( इंडिया न्यूज ), Gwalior Crime: मध्य प्रदेश में बदमाशों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि उनके मन में शासन-प्रशासन का कोई भय नहीं रह गया है। हत्या के प्रयास, चोरी, डकैती जैसी घटनाओं को अपराधी बिना किसी डर के अंजाम दे रहे हैं। हालिया घटना ग्वालियर के बालिका ग्रह से सामने आया है, जहां एक लड़की को 6 नकाबपोश भगा ले गए। सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के बाद भी हुई इस घटना से प्रशासन की नींद उड़ गई है।

गार्ड की नाक के नीचे से भगा ले गए

ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बालिका गृह केंद्र से एक 17 वर्षीय नाबालिग को फिल्मी स्टाइल में आए नकाबपोश बदमाश भगा ले गए। 6 बदमाश पीछे की दीवार के जरीए कूदकर अंदर आए और सो रही महिला गार्ड के रूम की खिड़की से डंडे की मदद से चाभी लेकर बालिका गृह का दरवाजा खोला। जिसके बाद तीसरे कमरे से एक नाबालिग को अपने साथ भगा ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें सुरक्षा की लापरवाही देखी जा सकती है। एक महिला गार्ड सो रही थी वहीं दो महिला समेत तीन अन्य गार्ड सुरक्षा के लिए तैनात थे। अब इस बालिका गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Also Read:- Congress Meeting: कांग्रेस में बागियों के वापसी के दरवाजा बंद, बैठक में हुआ बड़ा फैसला

पहले भी भागने की कोशिश की है

जानकारी के अनुसार वन स्टॉप सेंटर करीब 24 लड़कियां थी। जो नाबालिग बदमाशों के साथ गई है, वह थार्टीपुर थाना क्षेत्र से गायब थी। नाबालिग को 7 जून को कोर्ट में भी पेश किया गया था। साथ ही नाबालिग के प्रेमी पर अपहरण का केस भी दर्ज किया गया था। कोर्ट के द्वारा ही इस नाबालिग को बालिका गृह भेजा गया था। इस सब के बीच यह भी सामने आया है कि वह भागने का प्रयास पहले भी कर चुकी है। जिसकी वजह से उसे अंदर के कमरे में रखा गया था, लेकिन आरोपियों ने एक के बाद एक तीनों कमरों में खोज कर लड़की को भगा ले गए। इतना सब हो जाने पर भी गार्ड और महिला गार्ड को कोई भनक तक नहीं लगी। फिलहाल पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही जांच भी जारी है।

Also Read:- Rewa Crime: रीवा में दबंगों ने 2 महिलाओं को जिंदा दफना दिया, जानें क्या थी वजह