होम / Gwalior Fugitive Bank Manager Arrested 18 करोड़ की ठगी कर चार साल से पुलिस को दे रहा था चकमा

Gwalior Fugitive Bank Manager Arrested 18 करोड़ की ठगी कर चार साल से पुलिस को दे रहा था चकमा

• LAST UPDATED : February 24, 2022

Gwalior Fugitive Bank Manager Arrested

इंडिया न्यूज़, ग्वालियर:

Gwalior Fugitive Bank Manager Arrested मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police)ने 5 हजार के इनामी भगौड़े पूर्व बैंक मैनेजर सचिन सोनी(Sachin Soni) को खंडवा से गिरफ्तार कर ही लिया। बता दें कि सचिन केनरा बैंक (Canara Bank)में बतौर मैनेजर कार्य करता था। यहां उसने फर्जी आईडी(fake IDs) पर लोगों को 18 करोड़ रुपए का लोन दे दिया था। लेकिन जब शक हुआ तो छानबीन में पता चला कि धोखाधड़ी 2017 में मैनेजर रहते हुए सचिन ने ही की है। इसके बाद केस दर्ज कर सचिन सोनी की तलाश की जा रही थी। लेकिन वह पुलिस के रेड डालने से पहले ही वहां से घिसक लेता था।

केनरा बैंक

केनरा बैंक

आरोपी को पकड़ने के लिए टास्क फोर्स की गई थी गठित

पूर्व बैंक मैनेजर के खिलाफ साल 2017 में ग्वालियर क्राइम बं्राच व विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया था। सचिन की तलाश में पुलिस ने महाराष्ट्र समेत चेन्नई व अन्य राज्यों में भी दबिश दी थी लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। अब किसी ने टास्क फोर्स को बताया कि सचिन सोनी खंडवा में देखा गया है तो पुलिस ने इलाके में दबिश देकर उसे धर दबोचा।

आरोपी को पकड़ने के लिए टास्क फोर्स की गई थी गठित

आरोपी को पकड़ने के लिए टास्क फोर्स की गई थी गठित

Read More: Terror of Miscreants in Gwalior 12वीं के छात्र पर को गन प्वांइट पर लिया, बाल-बाल बची जान

मामला उजागर होते ही फरार हो गया था सोनी

फर्जी लोन के जरिए की 18 करोड़ की ठगी की भनक लगते ही मामले की जांच कराई और पाया कि सभी लोन जाली आईडी पर दिए गए हैं। मामले को उजागर होता देख केनरा बैंक का तत्कालीन मैनेजर सचिन सोनी पकड़े जाने के डर से फरार हो गया। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ 6 केस दर्ज कराए थे। अब पुलिस सचिन सोनी से सच्चाई उगलवाने का प्रयास कर रही है।

Gwalior Fugitive Bank Manager Arrested

Gwalior Fugitive Bank Manager Arrested

Read More: Road Accident in Madhya Pradesh बस की टकर से दो लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox