होम / Gwalior: माधव नेशनल पार्क से निकल कर हाइवे पर घूमते है तेंदुए, 10 से अधिक गांवों में दहशत का माहौल

Gwalior: माधव नेशनल पार्क से निकल कर हाइवे पर घूमते है तेंदुए, 10 से अधिक गांवों में दहशत का माहौल

• LAST UPDATED : November 23, 2022
Gwalior: ग्वालियर जिले के करहिया इलाके में 12 से ज्यादा गांवों ऐसे है, जहां तेंदुए घुमते है। जिसके चलते इन इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसकी जानकारी  बीते एक महीने से गांवों के लोग प्रशासन को दे रहे है। लेकिन अभी तक जंगलों में तेंदुए की होने का पुख्ता सबूत सामने नहीं आया। जिसके चलते प्रशासन भी कोई एकशन नहीं ले रहा है। जानकारी मिली है कि बीते तीन दिनों में करहिया के गोलारघाटी इलाके में जाने वाले लोगों ने रात के वक्त तेंदुए देखे है। जिस दौरान राहगीरों ने वीडियो भी बनाए है।  इन वीडियो में दो तेंदुए जंगली इलाकों में सड़क पर घुमते नजर आ रहे हैं। वीडियो के  सामने आने से वन विभाग भी सतर्क हो गया है।
आपको बता दें कि करहिया के इन ग्रामीण क्षेत्रों में वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दीया है। विभाग की ओर से  लोगों को जंगल में अकेले न जाने की अपिल की जा रही है। साथ ही ग्रुप में जाने की सलाह दी है, और शाम के बाद जंगली इलाकों में न जाने की सलाह दी। रात के वक्त जरूरत पड़ने पर रोशनी का कोई उपकरण जंगल में ले जाने की नसीहत दी है।
जिला वन अधिकारी का कहना है, ग्वालियर का करहिया इलाका शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क के नजदीक है।  जिसके चलते नेशनल पार्क से तेंदुआ ग्वालियर के जंगली इलाकों में आ रहे है। अब सर्दी का मौसम है इसलिए तेंदुए का मूवमेंट रिहायशी इलाकों के आसपास बढ़ गया है। इसलिए गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही एक्सपर्ट की टीम को भी तैनात किया है। ताकि तेंदुए किसी तरह से रिहायशी इलाकों में लोगों को नुकसान न पहुंचाएं।