होम / Gwalior News: कुत्ते के भौंकने से नाराज व्यक्ति ने परिवार पर ही तान दी पिस्टल, फिर हुआ जमकर बवाल

Gwalior News: कुत्ते के भौंकने से नाराज व्यक्ति ने परिवार पर ही तान दी पिस्टल, फिर हुआ जमकर बवाल

• LAST UPDATED : March 4, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Gwalior News: ग्वालियर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पड़ोस के डॉगी ने जब बच्चे को कटने की कोशिश की तो बच्चे के पिता का खून खौल गया। गुस्साए पिता ने डॉगी पर बंदूक तान दी। जब डॉग की मालकिन ने इसका विरोध किया तो बच्चे के पिता ने गोली चलाकर जमकर हंगामा किया। हंगामे का वीडियो सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

डॉग को लेकर विवाद

ये घटनाक्रम ग्वालियर के पिछोर थाना इलाके में स्थित चिरुली गांव का है। ये घटना बीते दिन की है। यह पूरा मामला चाचा भतीजी के बीच का है। चिरुली के रहनी वाली आरती राणा और उसके चाचा विक्रम राणा एक दूसरे के पड़ोसी हैं। आरती राणा का पालतू डॉग घर के बाहर घूम रहा था तभी अचानक से विक्रम के बेटे को डॉग काटने कi कोशिश करता है। इस बात से विक्रम गुस्सा हो जाता है और वह डॉग को लात मार देता है।

डॉग ने पहले भी किया कटने का प्रयास

बता दें इससे पहले भी आरती के डॉग ने विक्रम के बेटे को काटने को कोशिश की थी विक्रम राणा के समझाने के बावजूद डॉग को ऐसा करने से रोकने के कोई प्रयास नहीं किए गए थे। जिसका नतीजा यह हुआ कि रविवार को विक्रम राणा का गुस्सा आ गया।

घटना मोबाइल में कैद

डॉग को लात मारने का विरोध जब आरती ने किया तो वह जब पिस्टल ले आया और उसने डॉगी पर बंदूक तान दी। अपने चाचा की यह हरकत देखकर विक्रम की भतीजी विरोध किया तो वह उसे गालियां देने लगा। यह सब देखकर आरती ने मोबाइल में विक्रम राणा की हरकत का वीडियो बना लिया। वीडियो बनते देख विक्रम और भड़क गया और उसने पास ही रखें पानी के बर्तन आरती पर फेंकना शुरू कर दिए। यह घटना मोबाइल में कैद हो गई। इस दौरान विक्रम ने एक गोली भी चलाई। घर के बाकी सदस्यों ने समझा बूझाकर मामले को शांत कराया।

पुलिस ने की FIR दर्ज

घटना के बाद आरती थाने पहुंची और अपने चाचा विक्रम राणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया है कि “यह चाचा और भतीजी के बीच का विवाद है, विक्रम राणा द्वारा पिस्टल से गोली चलाई गई है. इसलिए इस मामले में धारा 336 और 294 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।

Read More: