होम / Gwalior News: ग्वालियर में बोरिंग करने पर लगाई रोक! कलेक्टर ने जारी किए आदेश 

Gwalior News: ग्वालियर में बोरिंग करने पर लगाई रोक! कलेक्टर ने जारी किए आदेश 

• LAST UPDATED : March 12, 2024

India News(इंडिया न्यूज) MP, Gwalior News: गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में जिले में पानी की समस्या की आहट होने लगी है जिसके चलते कलेक्टर ने सोमवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निजी ट्यूबवेल खनन पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। अब कोई भी बोरिंग मशीन अधिकारी की अनुमति के बिना जिले में प्रवेश नहीं कर सकेगी और न ही किसी भी प्रकार का ट्यूबवेल खनन कर सकेगी।

अगर कोई व्यक्ति निजी तौर पर ट्यूबवेल खनन करता पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। शहर में निगम की करीब 2400 बोरिंग हैं। अगर प्रतिबंध के दौरान जिले में नलकूप खनन किया तो उसके खिलाफ FIR दर्ज होगी। ऐसा करने पर मशीन भी जब्त होगी।

सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश 

कललेक्टर रुचिका चौहान ने ग्वालियर में पेयजल आपूर्ति को सही बनाए रखने के लिए कई रणनीति बनाई है। उन्होंने बैठक में मौजूद नगर निगम आयुक्त से शहर की पानी व्यवस्था और विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बातचीत की है। साथ ही जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्वालियर शहर की पेयजल आपूर्ति के लिये जलाशयों व बाँधों में पानी की चोरी न हो। साथ ही बोरिंग लगाकर पानी निकालने की कोशिश करे तो उसकी मशीन जब्त कर सख्त कार्रवाई करें।

निजी ट्यूबवेल हो सकते है जब्त

साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर निजी जलस्रोतों और एवं ट्यूबवेलों को जब्त किया जा सकता है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से गर्मी के मौसम में शहर की बस्तियों में नये ट्यूबवेल खुदवाने को कहा। आगे उन्होंने कहा कि कोशिश यह है कि शहर में पानी की कमी न हो। इसी तरह उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की व्यवस्था को सही बनाने के लिए अभी से ठोस तैयारी करने पर जोर दिया।

ये भी पढ़ें : 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT