होम / Gwalior News: ग्वालियर में सरपंच की दिनदहाड़े हत्या, आक्रोशित भीड़ ने किया चक्काजाम

Gwalior News: ग्वालियर में सरपंच की दिनदहाड़े हत्या, आक्रोशित भीड़ ने किया चक्काजाम

• LAST UPDATED : October 10, 2023
India News(इंडिया न्यूज), Gwalior News: ग्वालियर के कांती नगर में बन्हेरी गांव के सरपंच विक्रम सिंह रावत की दिनदहाड़े हत्या कर दी। बाइक और एक्टिवा पर सवार 5 नकाबपोश लोग आए। हत्यारों ने एक के बाद एक 11 गोलियों से सरपंच को मार दिया। बता दें कि दिल दहला देने वाली घटना महज 52 सेकंड में हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया। हत्यारों ने 315 बोर के कट्टे और 32 बोर की पिस्टल से गोलियां चलाईं। सरपंच के मरने के बाद भी उनके सिर में तीन और पीठ में एक गोली मारी। वारदात की रेकी की जा रही है कर की गई। जैसे ही सरपंच कार से उतरे और उन्होंने पिछला दरवाजा दस्तावेज निकालने के लिए खोला, तभी हमलवारों ने उन पर हमला कर दिया। 11 गोलियां मारी सरपंच को बता दें कि ढाई साल पहले चचेरे भाई राम निवास रावत की हत्या में सरपंच विक्रम सिंह रावत मुख्य गवाह थे और आरोपितों की जमानत रद करवाने के लिए वकील प्रशांत शर्मा से मिलने गए थे। वकील प्रशांत शर्मा के घर के नीचे ही उनकी हत्या कर दी गई। वहीं, सरपंच के आक्रोशित परिजनों ने पहले SP आफिस पर चक्का जाम किया और इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने बन्हेरी में आरोपित व रिश्तेदारों के 26 घरों में आग लगा दी।वहीं, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात हो गया है। पुलिस ने पुष्पेंद्र रावत, अतेंद्र रावत, बंटी रावत, मुकेश रावत व दो अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। बताया गया है कि आरोपित मुकेश रावत इंदौर में कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त-2 के पद पर है। स्वजनों ने गाड़ियों में लगाई आग बता दें कि इस हत्या से गुस्साए परिजनों ग्वालियर पुलिस की लापरवाही को घटना का जिम्मेदार ठहराया और SSP आफिस के बाहर चक्काजाम कर दिया गया है। यहां के बाद स्वजन और मृतक के रिश्तेदार बन्हेरी गांव पहुंच गए और आरोपित व उनके रिश्तेदारों के घर व गाड़ियों में आग लगा दी गई। 26 से अधिक घरों में आग लगा दी गई। करीब 10 दोपहिया गाड़ियां, 15 ट्रैक्टर जलाएं और तोड़फोड़ भी की। इस घटना के बाद यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

Also Read: MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए BJP की चौथी लिस्ट… MP Election 2023: MP में कौन होगा BJP का CM उम्मीदवार,…
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox