India News(इंडिया न्यूज़),Gwalior news: मध्य प्रदेश में इन दिनों बेमौसम बारिश हो रही है। इस बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। इस चुनौती के सामने खड़े होकर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर चंबल क्षेत्र के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर किसानों के हित के लिए काम किया है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर अंचल के ओलावृष्टि और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों से मिलने के लिए गुना, शिवपूरी, अशोकनगर के दौरे पर पहुंचे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मैं प्रशासन के साथ आया हूं, ताकि एक एक खेत का आकलन तुरंत हो ! इन 29 गाँवो के चार हज़ार कृषक जो प्रभावित हुए उनमें से एक भी ना छूटे। इन सभी गाँवों का सर्वेक्षण तुरंत हो और राज्य सरकार से तुरंत मुआवज़ा जारी हो।
केंद्रीय मंत्री ने किसानों से कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री भी किसान है, उनसे मेरी फ़ोन पर चर्चा हुई है। मैं इस बात की गारंटी देता हूँ की पूरा मध्यप्रदेश प्रशासन इस दुःख की घड़ी में आपके साथ खड़ा है। जिला कलेक्टर के साथ पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा 48 घंटे के भीतर सभी का सर्वेक्षण और मुआवज़ा तुरंत साथ साथ जारी हो। वहीं केंद्रीय मंत्री ने कलेक्टर से एक एक किसान का नाम लेकर मुआवज़ा राशि की घोषणा कराई।
ये भी पढ़ें :